गांधी जयन्ती पर जिला मुख्यालय में हुई सर्वधर्म प्रार्थना सभा

ram

बारां। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर 2 अक्टूबर को जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। जिला परिषद बारां में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिसमें एक सात, तीन प्रार्थनाओं वैष्णवजन तो तेने कहिए जो पीड़ पराई जाने रे, दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल तथा धर्म वो ही एक सच्चा जगत को प्यार देवे हम जगत में दी जन जितने का और रघुपति राघव राजा राम, पतीत पावन सीता राम, ईश्वर अल्लाह तेरो नाम विद्यार्थियों तथा उपस्थितजन द्वारा सामूहिक गायन हुआ। स्काउट गाईड जिला सचिव भैरूलाल भास्कर ने मंच का संचालन किया।

जिला कलक्टर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को शब्दों से श्रद्धांजलि देते विद्यार्थियों को गांधी जीवन दर्शन पढ़ने तथा गांधी जी के आदर्शो पर चलने के लिए प्रेरित किया। सर्वधर्म प्रार्थना सभा के कार्यक्रम में नगरपरिषद सभापति ज्योति पारस, जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर एस एन अमेटा, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कैलाश जैन, जिला सहसंयोजक कुशलपाल प्रजापत द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम के दौरान सफाई कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। तथा नगर परिषद बारां द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह में से 5 समूह को ऋण के लिए 17,94,800 रुपए के प्रारंभिक वित्तीय स्वीकृति पत्र जारी किय गया। कार्यक्रम के अन्त में जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने मतदाता जागरूता अभियान के तहत कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों को निष्पक्ष, निर्भिक और ईमानदारी से मतदान करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ कृष्णा शुक्ला एवं जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *