जयपुर में एक ऑफिस के बाहर पार्किंग में खड़ी बाइक बदमाश चोरी कर ले गया। मास्टर चाबी से लॉक तोड़कर बदमाश बाइक स्टार्ट कर दौड़ा ले गया। वारदातस्थल के पास लगे CCTV फुटेज में बाइक चोर की करतूत कैद हो गई। श्याम नगर थाना पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि कनकपुरा करधनी निवासी रावत सिंह राठौड़ (37) ने श्याम नगर थाने में बाइक चोरी की FIR दर्ज करवाई है। वर्धमान नगर-बी गोपालपुरा बाइपास रोड पर उनका चार्ट ग्रुप का ऑफिस है। 5 सितम्बर को वह बाइक से ऑफिस आए थे। ऑफिस के बाहर बाइक खड़ी कर अंदर चले गए। शाम को वापस आकर देखने पर ऑफिस के बाहर खड़ी बाइक गायब मिली। ऑफिस के बाहर लगे CCTV फुटेज को खंगालने पर बाइक चोर की करतूत कैद मिली। दोपहर करीब 2:05 बजे बदमाश बाइक चोरी कर ले जाते दिखाई दिया। ऑफिस के बाहर खड़ी बाइक की सीट पर आकर बदमाश बैठ गया। कुछ सेकेंड बाइक पर बैठे रहने के बाद मास्टर चाबी से लॉक तोड़ा। बाइक स्टार्ट कर पार्किंग से दौड़ा ले गया। बाइक चोरी की शिकायत पीड़ित ने श्याम नगर थाने में दर्ज करवाई।

जयपुर में ऑफिस पार्किंग से बाइक चोरी, VIDEO:मास्टर चाबी से तोड़ा लॉक, स्टार्ट कर दौड़ा ले गया
ram


