जनपद में जन्माष्टमी पर्व मनाया

ram

रतनगढ़ । कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व जनपद में हर्षोल्लास के साथ गत रात्रि को शहर के बहुसंख्य घरों में तथा भगवान लक्ष्मीनारायण मंदिर, रघुनाथ मंदिर, रिणी कुआ मालियों के मंदिर, ताल वाले श्याम व बालाजी मंदिर परिसर सहित जोशी मंदिर में पूजा अर्चना कर उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर छोटू मिरासी एण्ड पार्टी के भजनों व संजीव झांकियो के साथ श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं 12 बजने के साथ ही मंदिर प्रांगण में जय कन्हैया लाला की, हाथी घोड़ा पालकी……, व नन्द भयो लाला, बधाई बांटो बधाई….पर श्रोतागण झूम उठे। इस अवसर पर रघुनाथ प्रसाद व मनोज जोशी भगवान कृष्ण के जन्म पर बंधाई बांटते हुए खुशी जताई। इस अवसर पर गंगाधर मेहरीवाल, गणेश राम झिकनाड़िया, विजय चोटिया, अनूप व राजेश जोशी, मुरलीधर मंडगिरा, महेश गुजरगोड़, महाबीर शर्मा, सहित कई गणमान्यजन उपस्थित थे। वहीं मालियों के मंदिर में भगवान की झांकी भी सजाई गई।इस मौके पर पुजारी पवन इंदौरिया , शंकरलाल भूढ़ाढरा ,नथमल जोशी ,श्यामसुंदर जोशी ,परमेश्वर पारीक ,पवन जोशी, ओम सारस्वत सहित शहर के सैकड़ों लोगों ने पूजा अर्चना कर व भजनों को सुनकर आध्यात्मिक लाभ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *