जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया

ram
मदनगंज किशनगढ़। प्रगति नगर स्थित सेंट स्टीफन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इसमें प्री प्राइमरी से कक्षा 8 तक के नोनीहाल राधा एवं कृष्ण के परिधान में बड़े खूबसूरत व मासूम नजर आ रहे थे। स्काउट के विद्यार्थियों के नेतृत्व में लडडू गोपाल के लिए शानदार झूला बनाया जो की दर्शनीय था। बाल गोपालो से सजी झांकियां में कृष्ण जन्म, रमणरेती, गोवर्धन पर्वत, शेषनाग एव कृष्ण सुदामा मिलन आकर्षण का केंद्र रही। राधा, कृष्ण, सुदामा व बलराम की भूमिका में नौनिहालों ने श्रृंगार रस की अनुभूति का एहसास कराया। बच्चों द्वारा पिरामिड बनाकर दही हांडी को फोड़ने का एवं माखन टोफिया लूटने का अपार आनंद लिया। प्री प्राइमरी के नोनीहालों ने राधा रानी, राधा राधा, मधुबन में जो कन्हैया एवं कान्हा सो जा जरा आदि मधुर धुनों पर नृत्य कर सबको भावविभोर कर दिया। कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर संस्था सचिव बालमुकुंद अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, अकादमिक प्रमुख मीनू चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य संजय चतुर्वेदी इंग्लिश मिडिल, सुशील यादव प्रधानाचार्य सीनियर सेकेंडरी, मोहित गर्ग, खुशबू सक्सेना, दीपिका दाधीच, सीमा शर्मा, मनोरमा पारीक , मंजू कंवर, पूजा शर्मा, पूजा राठौड, जेपी वैष्णव, प्रवीण कुमावत, सोनिया सेठी व अन्य स्टाफगन भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *