चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का बड़ा बयान ,

ram

 

बेटो को राजनीति मे लाने वाले जल्दी डूबते हैं
इसलिए अभी तक अपने बेटों को राजनीति में नहीं लाया

दौसा – राजस्थान के हेल्थ मिनिस्टर परसादी लाल मीणा अपने बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहे है। मंत्री मीणा ने लालसोट विधानसभा क्षेत्र की कांकरिया ग्राम पंचायत में क्लासरूम का शिलान्यास करने पहुंचे जहा आम सभा में उन्होंने परिवारवाद और वंशवाद को लेकर अपने विचार रखते कहा बेटों को राजनीति सौंपने वाले जल्दी डूबते हैं। मैंने अभी तक इसीलिए अपने बेटों को राजनीति नहीं सौंपी। आजादी के 75 साल में से मैं 27 साल छह महीने लालसोट विधानसभा क्षेत्र में जनप्रतिनिधि रहा हूं। बाकी कार्यकाल दूसरे लोगों का भी रहा है। इस दौरान मेरे कार्यकाल में हुए विकास कार्य और दूसरों के रहते हुए विकास कार्यों का मूल्यांकन करें। मंत्री ने कहा आपसे जो वोट मांगने आए, उनके पूर्वज भी विधायक रहे हैं। उनके पूर्वजों ने कितना विकास कार्य कराया। आप उसका हिसाब लें। हमारी सरकार चली जाती तो हम विकास कार्य नहीं करा पाते। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मेहरबानी है कि सरकार ने कार्यकाल पूरा किया और हरसंभव विकास करवाया।जनता भाजपा को माफ नहीं करेगी। इस दौरान लालसोट प्रधान नाथूलाल मीणा, पूर्व सरपंच मोहरपाल मीणा, इकाई अध्यक्ष प्रभुलाल देवल्दा, हंसराज देवल्दा, पूर्व सरपंच रामसहाय मीणा, विकास अधिकारी राजाराम मीणा, वीडीओ मुकेश कोठारी, सरपंच संघ के अध्यक्ष हेमराज मीणा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *