पुर्व सीएम राजे एवं सांसद सिंह ने किसानों की हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
झालावाड़ . भाजपा के पुर्व विधायक कन्हैया लाल पाटीदार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मिनी सचिवालय झालावाड़ में जाकर जिला जिला कलक्टर से गुहार लगाई कि किसानों की फसलों को नष्ट होने से बचाने के लिए सिचाई विभाग को
नहरों में पानी छोड़ने का निर्देश जारी करने की मेहरबानी करे.
जिला कलक्टर ने हमारी न्यायोचित मांग को ध्यान पुर्वक सुनकर सिचाई विभाग के अधिकारियो से बात कर नहरों से फसलों के लिए पानी छुउवान की व्यवस्था करवाने का
का आश्वासन दिया.किसानों की इस मांग को पुर्व सीएम वंसुधरा राजे एवं सांसद दुष्यंत सिंह को भी दुरभाष से अवगत कराया तो उन्होंने क्षैत्र के किसानों की मांग को पुरा कराने का आश्वासन दिया.
भाजपा के पुर्व विधायक कन्हैया लाल पाटीदार ने बताया कि सुनेल तहसील के सिरपोई समेत दर्जनों गावों में बरसात की कमी की वह वजह से क्षेत्र में सोयाबीन आदि फसलें सूखने
के कगार पहुंचने लग गई हैं लगभग 25-30 प्रतिशत फसले सूख गई है यदि 8-10 दिनों में फसलों को पानी नही मिला तो ती पूरी फसल सूखने का अन्देशा हैं .
यदि गागरिन बांध से निकली हुई नहरों मे पानी छोड़ दिया जावे तो किसान अपनी फसलो को पानी पिलाकर फसलों को बर्बाद होनें से बचा सकता है ।
प्रतिनिधिमंडल मे जिलापरिषद सदस्य फतेहसिंह सोनगरा ,जयनारायण पाटीदार, रामचन्द्र पाटीदार ओम प्रकाश पाटीदार, लाखन सिंह,बलदेव शर्मा आदि उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर से लगाई गुहार: नहरों में पानी छोड़ने की मांग लेकर, किसानों की हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
					ram				
			
			
 

