मसूदा थाना पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर
मसूदा . थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह राव ने जारी किया आमजन को मसूदा थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखना शुरू कर दिया हैं। ब्यावर जिले के मसूदा थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह राव ने उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अनुपालना में आज शुक्रवार को आमजन को संदेश जारी कर सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर होने से अवगत करा दिया है। मसूदा थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह राव द्वारा जारी संदेश में बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म जाति संप्रदाय अथवा देवी देवता पर किसी भी तरह की कोई टिप्पणी नहीं करें जिससे किसी की धर्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचती हो, अथवा किसी का अपमान होता हो। थानाधिकारी ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि किसी भी धर्म जाति संप्रदाय अथवा देवी देवता पर किसी भी तरह की कोई टिप्पणी कर किसी की भी धर्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।


