
जयपुर . प्रातः जयपुर कमिश्नरेट की CST टीम से प्राप्त सूचना पर पुलिस थाना खो नागोरियां द्वारा प्रेम नगर आगरा रोड पर 300 किलो पनीर से भरी पिकअप को पकड़ा गया। जिसकी सूचना मिलने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि पिकअप में प्लास्टिक व लोहे के ड्रम में लगभग 300 किलो पनीर पाया गया जो कि अलवर से परिवहन कर जयपुर में आम जन को विक्रय सप्लाई किए जाने हेतु जा रहा था। यह पनीर आवेश डेरी ग्राम रघुनाथगढ़ तहसील रामगढ़ जिला अलवर से बनाकर लाया जा रहा था l
निरीक्षण के दौरान पनीर प्रथम दृष्टया मिलावटी एवं दूषित होना पाया गया, जिसका खाद्य सुरक्षा में मानक अधिनियम 2006 के नियम अनुसार जांच हेतु नमूना लिया गया एवं शेष पनीर को नष्ट करवाया गया। इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश चंद यादव, अवधेश गुप्ता एवं नंदकिशोर कुमावत मौजूद रहे l