सरमथुरा सीएचसी मे 3 कर्मचारी मिले अनुपस्थित

ram

धौलपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जयंती लाल मीणा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरमथुरा का औचक निरीक्षण किया, जिसमें तीन कर्मचारी एएनएम सुमिता, वार्ड बॉय शिवचरण एवम नेत्र सहायक सशांत शर्मा अनुपस्थित मिले। डॉ. मीणा द्वारा नाराजगी जताते हुए उपस्थिति रजिस्टर पर क्रॉस लगाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए व सीएचसी प्रभारी गोरे लाल मीना को दिशा निर्देश देते हुए बताया कि हॉस्पिटल के अंदर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। वही गर्मियों को देखते हुए स्वास्थ केंद्र परिसर में खराब कूलर व पंखों को शीघ्र ही ठीक करवाने के निर्देश दिए। जिसके बाद डॉ. मीणा ने दवा वितरण केंद्र पर भी जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जहा व्यवस्था ठीक तरीके से मिलने पर संतुष्टि जाहिर की। वहीं स्वास्थ्य केंद्र परिसर में साफ सफाई रखने के साथ ही आने वाले मरीजों को किसी भी तरीके से कोई परेशानी न होने को लेकर भी उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संविदा कर्मियों के द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भुगतान को लेकर एक ज्ञापन सौपा गया, जिसमे संविदा कर्मियों ने एमएनजेबाई एवम एमएनडीबाई के कर्मियों को श्रम विभाग से निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दिलवाने जाने की मांग की। इस दौरान राकेश बंसल, सुभाष शर्मा, सोमेंद्र सिंह, शह नाज खान, नजीर खान, सहित संविदा कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *