बारां। विधानसभा चुनाव के अन्तर्गत जिले में करीब ग्यारह सौ वाहनों का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए परिवहन व पुलिस विभाग की ओर से विभिन्न मार्गों पर वाहनों को नोटिस दिए जा रहे हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन कार्य के लिए निजी वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। जिन वाहन स्वामियों को नोटिस दिए गए है वे निर्धारित तिथि को वाहन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इसी के साथ ही नोटिस मिलने पर वाहन चालक द्वारा फार्म नम्बर 12 भरकर अविलंब परिवहन कार्यालय को आधार कार्ड व मतदाता पहचान पत्र की प्रति के साथ जमा कराना होगा। जिससे उन्हें मत पत्र जारी किया जा सके और वे अपने मताधिकार का उपयोग कर सके। वाहन अधिग्रहण के आदेश का उल्लंघन करने वाले वाहन स्वामियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। ऐसे वाहन स्वामियों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 167 के अधीन 1 वर्ष के कारावास या जुर्माना अथवा दोनों सजाओं से दण्डित करने का प्रावधान है।
जिला परिवहन अधिकारी मोहन लाल रैगर ने बताया कि निर्वाचन विभाग की ओर से चुनाव कार्य के लिए 200 बसों, 156 मिनी बसों, 220 बोलेरो, 100 क्रूजर, 10 ट्रक के अधिग्रहण की कार्यवाही परिवहन विभाग की टीम के माध्यम से की जा रही है। वहीं पुलिस विभाग द्वारा 400 वाहनों का अधिग्रहण अपने स्तर पर किया जा रहा है। जिनके नोटिस पुलिस विभाग को उपलब्ध करा दिए गए है। जिले में चुनाव कार्य में वाहन उपलब्ध कराने के लिए अब तक 750 वाहन चालकों को नोटिस तामील कराए गए हैं। अधिग्रहित वाहनों को अलग-अलग तिथियों में रिपोर्टिंग करने को कहा गया है।
यह मिलेगा किराया
रैगर ने बताया कि चुनाव में अधिग्रहित वाहनों को उनकी क्षमता के अनुसार निर्धारित नियमों के तहत प्रतिदिन के हिसाब से किराया व ईंधन उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें कॉन्ट्रेक्ट कैरिज की 14 से 25 सीटर बसों को 1750, 26 से 35 सीटर बसों को 2400 व 36 से ज्यादा सीटर बसों को 3000 हजार रूपए किराया व निर्धारित किलोमीटर के एवरेज के अनुसार ईंधन उपलब्ध कराया जाएगा। स्टेट कैरिज की 14 से 25 सीटर बसों को 1450, 26 से 35 सीटर बसों को 1800 व 36 से अधिक सीटर बसों को 2225 रूपए किराया व ईंधन उपलब्ध कराया जाएगा। कॉन्ट्रैक्ट कैरिज मिनी बसों का किराया 1750 रूपए निर्धारित है। ट्रकों को उनकी क्षमता के अनुसार 960 से लेकर 1450 रूपए प्रतिदिन किराया र्व इंधन दिया जाएगा। वहीं अर्टिगा व इनोवा वाहनों के लिए 1625 तथा डिजायर, बोलेरो व टवेरा आदि के लिए 1325 रूपए किराया व 10 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से डीजल दिया जाएगा।
चुनाव के लिए 11 सौ वाहनों का होगा अधिग्रहण
ram