जयपुर में 10वीं क्लास की छात्रा से रेप करने का मामला सामने आया है। पार्टी के बहाने परिचित परिवार को होटल में ले गया था। होटल में मम्मी-पापा को रोक लिया। फिर घर छोड़ने के बहाने आरोपी परिचित ने नाबालिग से रेप किया। करधनी थाने में पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच SHO (करधनी) उदय सिंह कर रहे है। पुलिस ने बताया- करधनी निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पति के बिजनेस के दौरान आरोपी अर्जुन से उनकी जान-पहचान हुई थी। उधार लिए रुपए देने के बहाने आरोपी अर्जुन घर पर आने लगा। बातचीत के दौरान उसने परिवार से मिलना-जुलना बढ़ाया। मई 2023 में मैरिज एनवर्सरी पर उसने पूरे परिवार को होटल में पार्टी दी। पार्टी के बाद होटल में उन्हें रुकने का दबाव बनाया। बात मानने पर बच्चों को घर छोड़ने के बहाने अपने साथ ले गया। बच्चों को घर छोड़कर आरोपी अर्जुन वहां से चला गया। देर रात दोबारा घर आकर 10वीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग बेटी के साथ डरा-धमकाकर रेप किया। घर में किसी को बताने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। डर के मारे नाबालिग बेटी ने किसी को कुछ नहीं बताया। जून 2023 में घूमने के बहाने बेटी को वैशाली नगर स्थित गेस्ट हाउस में ले जाकर रेप किया। टॉर्चर से परेशान होकर नाबालिग स्कूल छात्रा डिप्रेशन में रहने लगी। परिजनों के पूछने पर पीड़िता ने आपबीती सुनाई। विश्वास जीत घर में घुसे दरिंदे की करतूत का पता चलने पर करधनी थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाया।



