जिला परिषद साधारण सभा की बैठक आयोजित

ram

पेयजल, बिजली, सड़क, शिक्षा, नरेगा सम्बन्धी मुद्दों पर हुई चर्चा,

विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत स्वीकृत परियोजनाओं की डीपीआर का हुआ अनुमोदन,
मनरेगा की वार्षिक कार्य योजना का भी किया अनुमोदन

भीलवाडा, 24 अगस्त। जिला परिषद साधारण सभा की बैठक गुरुवार को जिला प्रमुख मती बरजी बाई भील की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है। बैठक में ग्राम विकास के विविध विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई और महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए दिशा निर्देश प्रदान किए गए।

बैठक में सांसद सुभाष बहेड़िया, सहाड़ा विधायक मती गायत्री देवी त्रिवेदी, भीलवाड़ा विधायक विठ्ठलशंकर अवस्थी, मांडलगढ़ विधायक गोपाललाल खंडेलवाल, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मोहनलाल खटनावलिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ब्रह्मलाल जाट, उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर, एसीईओ नगेन्द्र कुमार तोलंबिया एवं जिला परिषद सदस्य, प्रधान और विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

बैठक के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली एवं पेयजल, कानून व्यवस्था सहित अन्य विभागों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर जिला परिषद सदस्यों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने सदन का ध्यान आकर्षित किया। जिन पर जिला प्रमुख मती बरजी देवी, एडीएम प्रशासन जाट, व सीईओ जिला परिषद खटनावलिया ने अधिकारियों से बैठक में रिपोर्ट ली और समयबद्ध रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में पंचायतीराज संस्थाओं में सम्मिलित विभागों ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ एवं पंचायत राज विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सिंचाई विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों की गतिविधियों पर चर्चा की गई।

इस दौरान सांसद सुभाष बहेडिया ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी से जनता जल योजना के तहत आनंदीपुरी में टंकी निर्माण संबंधी जानकारी लेते हुए जल जीवन मिशन के तहत कनेक्शनों की प्रगति जानी। सहाड़ा विधायक मती गायत्री त्रिवेदी ने जलदाय विभाग के अधिकारी से जिन क्षेत्रों में योजना के तहत पेयजल कनेक्शन नहीं हुए वहां पेयजल आपूर्ति के लिए निर्देशित किया। विधायक विठ्ठलशंकर अवस्थी ने नियमित पेयजल सप्लाई को लेकर जानकारी ली। सभा में चर्चा के दौरान जिला परिषद सदस्य ने क्षेत्र सांगवा, कोचरिया, रामपुरिया, गूंदली में चंबल योजना के तहत पेयजल सप्लाई को लेकर प्रगति जानी, जिस पर जिला परिषद सीईओ ने संबंधित अधिकारी को सर्वे करवाने को निर्देशित किया। साधारण सभा की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने विद्यालयों के पास से गुजर रही बिजली की लाईन हटाने, चिकित्सालयों में स्टाफ, सड़क निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की, जिस पर अधिकारियों ने की गई कार्यवाही के बारे में अवगत कराया।

साधारण सभा की बैठक उपस्थित कोरम के समक्ष मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की वित्तीय वर्ष 2023-24 के कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गई वित्तीय वर्ष के लिए 29.74 लाख मानव दिवस सृजन एवं 4900 कार्य, राशि रूपये 9353 लाख की कार्य योजना का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।

बैठक में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई-2) के अन्तर्गत जिले में पंचायत समिति आसीन्द, बनेडा, बिजौलिया, करेडा, जहाजपुर, माण्डल, माण्डलगढ, सुवाणा प्रत्येक पंचायत समिति में 1-1 कुल 8 परियोजनाये 8144.62 लाख रू की व राजीव गांधी जल संचय योजना (द्वितीय चरण) के अन्तर्गत स्वीकृत परियोजनाओं की डीपीआर का अनुमोदन किया गया।

मनरेगा योजना वर्ष 2023-24 की वार्षिक कार्य योजना, श्रम बजट एवं वर्ष 2022-23 की पूरक कार्य योजना (पंचायत समिति साधारण सभा से अनुमोदित प्रस्ताव) व जिला परिषद एवं पंचायत समितियों के वार्षिक बजट वर्ष 2023-24 का चर्चा के उपरांत अनुमोदन किया गया।

बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कृषि विभाग, उद्योग विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों से सदस्यों ने योजनाओं की प्रगति को लेकर चर्चा की। बैठक के दौरान विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक विकास अधिकारी मौजूद रहे।
—000—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *