युवाओं ने किया बाल विवाह का विरोध

ram

टोंक । शिव शिक्षा समिति रानोली द्वारा युनिसेफ के सहयोग से संचालित युवा पहल परियोजना के तहत बाल अधिकारिता विभाग, महिला अधिकारिता विभाग एवं ब्लॉक व जिला प्रशासन के सयुंक्त तत्वाधान में बाल विवाह के दुष्परिणामों पर समुदाय को जागरुक करने एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के मुख्य प्रावधानों की जानकारी साझा करने के लिए आठ दिवसीय जागरुकता अभियान का संचालन किया गया। बाल विवाह नही करने एवं बाल विवाह मे सम्मलित नही होने की अपील के साथ एक बैनरों से सुज्जित वाहन द्वारा माईक मे नारे लगाते एवं नुक्कड़ चर्चाओं के माध्यम से बाल विवाह पर समुदाय में चर्चा करते हुए अभियान का कारंवा आगे बढ़ता रहा। टोंक एवं पीपलू ब्लॉक की 21 ग्राम पंचायतों में पम्पलेट वितरण किये गये एवं पोस्टर चस्पा किये गये। कार्यक्रम का समापन कठमाना में युवाओं ने बाल विवाह में भाग नही लेने एवं बाल विवाह का विरोध करने की बात कहते हुए समाज में सदेंश दिया की बाल विवाह एक कुरीति ही नहीं बल्कि एक अपराध है, देश के युवा करें पुकार बाल विवाह मुक्त हो हर परिवार जैसे नारे के साथ युवाओं ने इस बुराई को समाप्त कर नए समाज के निर्माण की बात कही है, जहॉ समानता, न्याय एवं सुरक्षा मुख्य आधार हों। युवाओं ने अभिभावकों को भी संदेश दिया कि विवाह की जिम्मेदारी से मुक्ति पाने के लिए कम उम्र मे फेरे देकर अभिभावक अपने बच्चों को भविष्य बिगाड़ रहे है, चोरी छीपे खेतों में विवाह करना, कार्ड मे बाल वर वधु का ब्यौरा नही देना, मन में कानून का डर बना रहना ऐसे विवाह का क्या फायदा। सही उम्र में विवाह करे अपने बच्चें को योग्य एवं जिम्मेदार जीवन साथी प्रदान करे। यही सही मायनों मे जिम्मेदारी का निवर्हन होगा। संस्था सचिव डॉ. शिवजीराम यादव ने बताया कि निवाई में महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र द्वारा स्कूलों में एसएमसी, एसडीएमसी मीना एवं गार्गी मंच द्वारा फलौदी जिलें के बाप ब्लॉक में एवं बून्दी जिलें में अलग-अलग रुपों में बाल विवाह का विरोध करने एवं इस अपराध में शामिल नही होने कर अपील की गई है। जागरुकता के यह प्रयास लगातार जारी रहेगे। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी सीताराम शर्मा, राजाराम गुर्जर, लोकेश सैनी, सुरेश यादव सहित मोना मीणा, सपना मीणा, निशा मीणा, विकास एवं कुलदीप आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *