जमवारामगढ़। उपखंड क्षेत्र के रायसर थानांतर्गत बिलोद गांव में रविवार कल सुबह हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है।
जानकारी के अनुसार मृतक पूरणमल पुत्र लादूराम मीणा उम्र 39 साल, मृतक हाई टेंशन विद्युत लाइन से अवैध तरीके से विद्युत लेने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान वह हाई टेंशन विद्युत की चपेट में आ गया। विद्युत की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल अवस्था में परिजनों ने पूरणमल को उपचार के लिए निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद रायसर थाने से हेड कांस्टेबल सतीश कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया । पुलिस ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर सब परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
इनका कहना है-
विद्युत निगम के अधिषासी अभियंता आर सी मीणा ने बताया की युवक द्वारा हाईटेंशन लाइन के ट्रांसफार्मर से केबल द्वारा अवैध रुप से बिना शट डाउन लिये बिजली ले रहा था की इसी दौरान अचानक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया।