विकसित राजस्थान 2047 के विजन डाक्यूमेंट निर्माण हेतु कार्यशाला आयोजित

ram

बालोतरा। विकसित राजस्थान 2047 के विजन डाक्यूमेंट निर्माण हेतु जिला स्तरीय हितधारक परामर्श कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को बालोतरा पंचायत समिति सभागार में किया गया।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि उद्यान जयपुर के अतिरिक्त निदेशक के. सी. मीणा ने कहा कि कृषि में नवाचार एवं सुक्ष्म कार्ययोजना बनाकर खेती की जाए तो कृषक पुंजीपति बन सकते है। साथ ही कृषि एवं उद्यानिकी क्षेत्र में ग्रेडिंग, प्रोसेसिंग एवं भण्डारण की आवश्यकता है।
विशिष्ट अतिथि खण्ड जोधपुर के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जी. आर. मटोरिया ने वर्षा जल संरक्षण एवं प्रबंधन, स्थानीय कृषि प्रणालियों का विकास करना, जैविक खेती का सामुदायिक स्तर पर प्रमाणीकरण करवाना एवं मृदा में आर्गेनिक कार्बन बढाने हेतु गोबर खाद प्रबंधन की बात कही।
संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. प्रमोद कुमार यादव ने मृदा परीक्षण, एग्रो टूरीजम एवं वृहद स्तर से जल संरक्षण स्त्रोत यथा खेत तलाई, सामुदायिक जल स्त्रोत पर वृक्षारोपण के सुझाव दिये।
कार्यशाला में कृषि उपज मण्डी से सुरेन्द्र सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र से डॉ. बाबूलाल चौधरी, भूमि विकास बैंक के निदेशक हडूमान राम, एटीसी रामपुरा से मरूधर वशिष्ट, सहित कृषि आदान संघ, शिव किसान प्रडूसर, एफ.पी.ओ. डेयरी, ए.आई.सी प्रतिनिधि, व्यापार संघ बालोतरा अध्यक्ष एवं संयुक्त निदेशक पशुपालन ने अपने सुझाव दिये।
कार्यशाला में प्राप्त सभी सुझावों का संकलन कर कृषि आयुक्तालय जयपुर के माध्यम से राज्य सरकार को भिजवाये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *