बीकानेर। बीकानेर जिले में रात के वक्त बिजली के टावर पर काम करते वक्त नीचे गिरने से एक श्रमिक की हो गई मौत । दरअसल यह मामला जिले के गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि गजनेर थाना क्षेत्र में कम्पनी के माध्यम से टावर का काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि फरीदाबाद निवासी तरुण सोमवार की देर रात को टावर पर काम कर रहा था। इसी दौरान वह नीचे आ गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको बीकानेर के ट्रोमा सेन्टर लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।