चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार मंगलवार शाम चूरू एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने चूरू तहसील के जोधपुर डिस्कॉम के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंताओं की बैठक ली और बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निर्देश प्रदान किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आगामी खरीफ एवं गर्मी के मौसम में बिजली व्यवस्था में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए, इसके लिए अभी से ही रूपरेखा बनाकर काम करें। उन्होंने विद्युत विभाग से जुड़े आमजन एवं किसानों के मसलों पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि आगामी समय में विद्युत आपूर्ति की माकूल व्यवस्था हेतु आने वाली अड्चनों को देखते हुए समय-पूर्व ही सुधार सुनिश्चित करें। सभी जन समस्याओं का संतोषप्रद तरीके से निस्तारण करें। इस दौरान वीएन सैनी, पीए सुरेश कुमार, एईएन मुकेश देवडा, लोकेश मीणा, हरिश, कार्तिक शर्मा, मो. इस्बाल, कालूराम आदि उपस्थित रहे ।
बिजली व्यवस्था सुचारू रखने के लिए सक्रिय रहकर काम करें : एसडीएम
ram