बीकानेर। बीकानेर जिले के सेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने ही घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या हत्या कर ली। सेरूणा थाना पुलिस के मुताबिक श्रीडूंगरगढ़ के दुलचासर गांव में रहने वाली श्रीमती संगीता पत्नी बाबु लाल ने दिनांक 28/10/20-23, शनिवार को अपने ही घर के कमरे में ही फंदा लगाकर जान दे दी। आसपास पड़ोस के लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला को श्रीडूंगरगढ़ की राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला के छोटे बेटे का विवाह आगामी नवंबर महीने में होने वाला था। वह स्वयं बेटे के विवाह की तैयारियों में जुटी हुई थी। उसने ऐसा क्यों इस बारे में पुलिस को अभी तक पता नहीं चल पाया है।
घर में फंदा लगाकर महिला ने की आत्महत्या
ram