दो मृत मोरों के साथ महिला गिरफ्तार, मृत मोर के साथ एक फरार

ram

जमवारामगढ़। वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र के अजबगढ़ रेंज में एक महिला को दो मृत मोरों के साथ गिरफ्तार किया हैं। वंही वन विभाग की टिम के आने की सुचना पर एक अन्य युवक एक और मृत मोर के शव को लेकर फरार हो गया। अजबगढ़ रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को नियमित गस्त के दौरान सानकोटडा वन चौकी नाका के वनरक्षक बलदेव नियमित गश्त करते हुए रायॉवाला बांध के ऊपर जंगल में स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंचे तो उन्हें आसपास के क्षेत्र में बैठे हुए मोरों में भगदड़ मची हुई दिखाई दी।

तभी वन रक्षक चौकन्ना हो गए उन्होंने देखा कि एक युवती एक मोर का शिकार कर उसके पंख उखाड़ रही थी। इस पर वनरक्षक ने चौकी नाका पर सूचना देते हुए महिला वन रक्षक सहित टीम को मौके पर बुलाया एवं मौके पर युवती को पकड़ लिया।युवती के पास से दो मृत मोर बरामद किए।जिसके बाद युवती को प्रकरण दर्ज करते हुए निरुद्ध कर उसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंधी पर मेडिकल करवाया गया। सोमवार को युवती को न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने युवती पिंकी पुत्री चमन बावरिया निवासी सिंहपुरी थाना आंधी को बाल सुधार गृह भेज दिया।

वहीं सोमवार को दोनों मृत मोरों का पशु चिकित्सा अधिकारी एवं मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवा कर सानकोटडा चौकी नाका पर रघुवीर मीणा सहायक वन संरक्षक जमवारामगढ़ कमलचंद शर्मा तहसीलदार आंधी, बलदेव मीना वनरक्षक सानकोटडा पवन कुमार, वनरक्षक रायसर शंकर लाल, पुलिस कांस्टेबल पुलिस थाना आंधी सहित अधिकारियों,कर्मचारियों की मौजूदगी में राष्ट्रीय पक्षी मोर का दाहसंस्कार किया गया।

क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान निरुद्ध युवती ने बताया कि परिवार के ही एक अन्य युवक सहित दोनों ने मिलकर कुल तीन मोरों का शिकार किया गया था। युवती के साथ एक अन्य युवक एक मृत मोर को लेकर वनरक्षक टीम के आने की भनक लगने से फरार हो गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *