बीकानेर। मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल पर जा रहे दो भाइयों को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में इन दोनों को चोटें आई है। आरोप लगाया है कि कार चालक ने उनको जान से मारने की नियत से बाइक को टक्कर मारी है। इस आशय की रिपोर्ट रामपुरा बस्ती निवासी मुकेश सिंह ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि गत 07 दिसम्बर को वह और उसका भाई दोनों मोटर साइकिल पर जा रहे थे। आरोप लगाया है कि आरोपी अजय सिंह शेखावत ने दोनों को जान से मारने की नियत से अपनी कार से बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाइयों को चोटें आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।