कब मास्टर फ्लोक लीडर बेसिक कोर्स शिविर का आयोजन

ram

दौसा – पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महिला महाविद्यालय बांदीकुई में आयोजित हुआ। सात दिवसीय आवासीय शिविर में शिविर संचालक जिला ऑर्गेनाइजर गाइड नयना मीणा न बताया कि बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना स्वालंबी कर्तव्य लिस्ट स्वयं का काम स्वयं को करना सुबह जल्दी उठना आदि सहायक शिविर संचालक जिला ऑर्गेनाइजर स्काउट सोनू शर्मा ने बालिकाओं को इस सात दिवसीय शिविर में स्काउट प्रार्थना ध्वज गीत ध्वज शिष्टाचार प्राथमिक उपचार गांठे कैंप फायर लेआउट गार्ड का ओनर तालियां बजाना टोली सदस्यों के साथ भोजन बनाना ग्रुप के माध्यम से कार्य करना समाज में किस प्रकार रहा जाता है सभी से मित्रतापुर व्यवहार करना ध्वज पशु पक्षियों के हित में कार्य करना जैसे की परिंदे लगाना आवारा पशुओं को चार वे पानी की व्यवस्था करना पेड़ पौधों की रक्षा करना समय पर उनको खाद पानी की व्यवस्था करना विनम्र रहना एक दूसरे पर विश्वास करना आदि प्रकार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रबंधक s p उपाध्याय महोदय ने ध्वज लहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल विवेक स्वामी व अश्वनी उपाध्याय कॉलेज स्टाफ बनवारी गुर्जर, कमलेश शर्मा स्काउट से प्रशिक्षण दे रहे जिला ऑर्गेनाइजर स्काउट सोनू शर्मा , प्रशिक्षण के राहुल शर्मा,कविता सैनी, आदि कार्यक्रम में शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *