हिंदुओं पर हमले के बाद क्या जाने वाली है युनूस की कुर्सी?

ram

अमेरिकी चुनाव में रिपबल्किन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद सबसे ज्यादा हैरान-परेशान भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश नजर आ रहा है। बांग्लादेश में उतल पुथल की वजह भारत में बैठी शेख हसीना बनी है। शेख हसीना ने एक ऐसा खेल कर दिया है जिसने कई देशों को हिला कर रख दिया है। जिस वक्त बांग्लादेश में मुहम्मद युनूस की सरकार ट्रंप से बचने का प्लान बना रही थी। ठीक उसी वक्त शेख हसीना चुपचाप डोनाल्ड ट्रंप तक पहुंच गई। भारत में बैठकर शेख हसीना ने ऐसा दांव खेला है जो भारत के लिए भी काफी अहम साबित होगा। आपको याद होगा कि राष्ट्रपति बनने से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में चल रही अराजकता पर चिंता जताई थी। बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के खिलाफ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि वहां पूरी तरह अराजकता की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि मेरे निगरानी में ऐसा कभी नहीं होता। अब इसी बीच शेख हसीना ने एक राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति बनने की बधाई दे दी है। शेख हसीना की तरफ से उनकी पार्टी आवामी लीग ने आधिकारिक बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है कि बांग्लादेश अवामी लीग की अध्यक्ष शेख़ हसीना ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई। उन्होंने कहा कि ट्रंप की शानदार चुनावी जीत उनके नेतृत्व और अमेरिकी लोगों का उनमें जो भरोसा है, उसका प्रमाण है। पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप के साथ शेख़ हसीना की एक तस्वीर भी डाली गई है। बयान में अभी भी शेख हसीना को बांग्लादेश का प्रधानमंत्री कहा गया है। बयान में कहा गया है कि शेख़ हसीना ने प्रधानमंत्री के तौर पर उन मुलाक़ातों और बातचीत को बहुत खुशी से याद किया है जो उन्होंने राष्ट्रपति रहते हुए डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप के साथ की थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *