नागौर। 2024 लोकसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं वहीं राजस्थान के अंदर नागौर सीट में फिर से एक बार हनुमान बेनीवाल ने जीत दर्ज करी है ,हनुमान बेनीवाल ने भाजपा की ज्योति मिर्धा को चुनाव में हराया है ,वही ज्योति मिर्धा के लिए अब करो मरो की स्थिति बन चुकी है। 2009 में ज्योति मिर्धा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ी और लोकसभा में पहुंची मगर 2014 के लोकसभा चुनाव में ज्योति मिर्जा चुनाव हार गई उनको सीआर चौधरी ने शिकस्त दी।
फिर उसके बाद फिर से 2019 में कांग्रेस ने ज्योति मिर्धा पर भरोसा किया और उनको नागौर लोकसभा से अपना प्रत्याशी बनाया मगर एनडीए से गठबंधन के बाद हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक वहां से चुनाव लड़ी , हालांकि हनुमान बेनीवाल की पार्टी एनडीए का ही हिस्सा थी और वह चुनाव जीत गए वहीं ज्योति मिर्जा को दूसरी बार लोकसभा चुनाव में शिकस्त मिली। इसके बाद ज्योति मिर्धा दो-तीन साल तक गायब ही रही, वर्ष 2023 के अंदर राजस्थान विधानसभा चुनाव से ठीक 6 महीने पहले ज्योति मिर्धा ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करी।
बीजेपी ने नागौर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा सामने कांग्रेस से मिर्धा परिवार के ही हरेंद्र मिर्धा थे। हरेंद्र मिर्धा ने ज्योति मिर्धा को शिकस्त दी। ज्योति मिर्धा विधानसभा चुनाव हार गई मगर भाजपा ने फिर एक बार ज्योति मिर्धा पर भरोसा किया और इस बार नागौर से लोकसभा का अपना प्रत्याशी बनाया सामने हनुमान बेनीवाल की पार्टी कांग्रेस से गठबंधन कर चुनाव लड़ रही थी और नतीजा यह निकला कि हनुमान बेनीवाल फिर से एक बार चुनाव जीत गए और ज्योति मिर्धा चुनाव हार गई।
कुल मिलाकर बात करें तो वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में ,2019 के लोकसभा चुनाव में, उसके बाद 2023 के विधानसभा चुनाव में, फिर 2024 के लोकसभा चुनाव के अंदर ज्योति मिर्धा को लगातार शिकस्त पर शिकस्त मिल रही है। इस पर सवाल उठता है कि अब ज्योति मिर्धा क्या करेगी।



