कोटा/ बाइक पर रोमांस करने वाले प्रेमी जोडे़ ने पुलिस गिरफ्त में आने के बाद अपनी गलती मानी है। पुलिस के सामने इस जोडे़ ने कान पकड़कर माफी मांगी और कहा- उन्होंने गलती की है, जिसकी सजा मिल रही है। दोनों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। दोनों का चलती बाइक पर सड़क पर अश्लील हरकत करने का वीडियो सामने आया था। कोटा पुलिस ने इस कृत्य को गंभीर मानते हुए मामले में जांच शुरू की थी।
एसपी अमृता दुहन ने बताया कि बुधवार को शहर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें युवक-युवती चलती बाइक पर अश्लील हरकत कर रहे थे। सार्वजनिक स्थान पर गलत आचरण करने के साथ ही खुद की और दूसरों की जान भी यातायात नियमों की अवेहलना कर जोखिम में डाल रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद इसकी जांच शुरू की गई।
नांता थाने के थानाधिकारी नवल किशोर ने बताया कि वीडियो से लोकेशन बूंदी रोड होना सामने आया था। इसके बाद बाइक नंबर के आधार पर उसके मालिक तक पहुंचे। पता चला कि बाइक कैथून मेन बाजार निवासी मोहम्मद वसीम चला रहा था। उसके साथ उसकी महिला साथी रिजवाना सवार थी। पुलिस ने वसीम और उसकी महिला साथी रिजवाना को गिरफ्तार कर बाइक को जब्त कर लिया। युवती रिजवाना कृष्णा नगर दिल्ली की रहने वाली है। दोनों की लीव-इन में रहने की बात भी सामने आई है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार मामले में वाहन चलाते समय लापरवाही बरतने और दूसरे की जान जोखिम में डालने, सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने, 120 बी और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।दोनों का बूंदी रोड का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आया था। दोनों बाइक पर अश्लील हरकत कर रहे थे। इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ युवकों ने उनका वीडियो बनाया था। एसपी के निर्देश पर मामले की जांच शुरू हुई। वीडियो में लोकेशन बूंदी रोड हर्बल पार्क के पास की होना सामने आया था। बाइक नंबरों के आधार पर दोनों का पता कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार वीडियो बनाने वालों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।
कान पकड़कर बोले-गलती हो गई
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद दोनों ने पुलिस के समक्ष कान पकड़कर शहरवासियों और पुलिस से माफी मांगी। युवक ने कहा- हमने दोनों ने बाइक पर चलते हुए अश्लील कृत्य किया है, वह गलत है। हमने हमारी और दूसरों की जान भी जोखिम में डाली है। भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेंगे हम। लोगों से अपील होती है कि कोई भी ऐसी गलती न करें, इसकी कानूनी कार्यवाही होती है जो हमारे साथ हो रही है। इसलिए मैं सबसे अपील करना चाहता हूं कि इस तरह की गलती न करें। युवती ने भी कान पकड़कर माफी मांगते हुए कहा कि हमे माफ करें, ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी।