दौसा। आवश्यक सेवाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण विभागों की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी तत्परता से कार्य करते हुए आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संपर्क पोर्टल, लाइट्स पोर्टल, पीजी ग्रीवेंस एवं स्टार मार्क प्रकरणों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं न्यूनतम समय में करवाएं।
जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने सांसद एवं विधायक निधि से स्वीकृत कार्यो, अपार आईडी, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना एवं आईगोट मिशन कर्मयोगी पोर्टल की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंबित भूमि आवंटन प्रस्तावों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर ने सतत विकास लक्ष्यों एवं बीस सूत्री कार्यक्रम से जुड़े संबंधित विभागों को योजनाओं में प्रगति लाने के लिए कहा, जिससे जिले की रैकिंग उच्च स्तर पर रहे।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुमित्रा पारीक, अतिरिक्त जिला कलक्टर लालसोट मनमोहन मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा, उपखंड अधिकारी दौसा मूलचंद लूणिया, नगर परिषद आयुक्त कमलेश कुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक दौसा रवि प्रकाश, एसई पीएचईडी रामनिवास मीणा, एसई विद्युत, संयुक्त निदेशक डीओआईटी राधेश्याम बैरवा, जीएम डीआईसी मेघराज मीणा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


