बहरोड़। क्षेत्र में सोमवार सुबह से ही मौसम में बदलाव आ गया। हल्की बूंदाबादी होने से सुबह सुबह हल्का कोहरा छाया रहा और ठिठुरन बढ़ गई। लोगों को ठंडक अहसास होने से गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। हल्की बूंदाबांदी से जहां मौसम में सर्दी बढ़ी है, वहीं इन दिनों होने वाली बारिश किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस बारिश से गेहूं की फसल में अच्छा उत्पादन होने की पूरी संभावना बढ़ गई है। हल्की बूंदाबांदी से जमीन में पूरी तरह नमी बने रहने से गेहूं की फसल का उत्पादन इस बार अच्छा होने की पूरी संभावना बन गई है। इससे किसानों के चेहरे खिल गए हैं। साथ ही अगर भारी बारिश ना हुई तो जौ, चना, मटर व सब्जी की फसलों पर भी इसका अनुकूल प्रभाव पड़ेगा।
क्षेत्र में मौसम बदला, हल्की बूंदाबांदी से ठिठुरन बढ़ गई
ram