8 घंटे के शटडाउन के कारण बाधित रहेगी जलापूर्ति, अकेलगढ़ पम्प हाउस पर इन्टर कनेक्शन कार्य होंगे

ram

कोटा। कोटा शहर के मुख्य जल उत्पादन संयंत्र अकेलगढ़ में मानसून के दौरान आने वाले चंबल नदी के पानी में अत्यधिक टरबीडिटी (गंदलापन) को देखते हुए पूर्व तैयारी के मद्देनजर पम्पहाउस पर इन्टर कनेक्षन कार्य एवं पैनल बोर्ड की मरम्मत का कार्य 9 अगस्त (षुक्रवार) को किया जाना प्रस्तावित है। इन्टर कनेक्शन कार्य के लिए सुबह 11 से सांय 7 बजे तक (8 घण्टे) का शटडाउन लिया जाएगा। शटडाउन के कारण 9 अगस्त (षुक्रवार) को सांयकाल की जलापूर्ति बाधित रहेगी तथा 10 अगस्त (षनिवार) को प्रातः की जलापूर्ति कम दबाव से की जाएगी। शनिवार शाम से सामान्य दबाव से जलापूर्ति शुरू हो जाएगी।
शुक्रवार के शटडाउन से नया कोटा का सम्पूर्ण क्षेत्र शहर दादाबाड़ी, बसन्त विहार, महावीर नगर, गणेश तालाब, शिवपुरा, किशोरपुरा, दशहरा मैदान, केशवपुरा, जवाहर नगर, षक्तिनगर, प्रतापनगर, शास्त्रीनगर, एवं नगर विकास न्यास द्वारा विकसित समस्त 16 कॉलोनियां, विज्ञान नगर, संजय नगर, उड़िया बस्ती, गणेष बस्ती, तलवण्ड़ी, इन्द्रा विहार एवं राजीव गांधी नगर, कंसुआ, रामनगर, डीसीएम क्षेत्र, पावर हाउस कॉलोनी, इन्द्रा गांधी नगर, प्रेमनगर, गोविन्दनगर, अनन्तपुरा, रंगबाड़ी, चारदीवारी के अन्दर का समस्त क्षेत्र, टिपटा, कैथूनीपोल, पाटनपोल, मोखापाड़ा, पुरा, घंटाघर, चन्द्रघटा, रामपुरा, शोपिंग सेन्टर, छावनी-रामचन्द्रपुरा, कोटड़ी-गोवर्धनपुरा, बल्लभबाड़ी, बल्लभ नगर, गुमानपुरा, गायत्री विहार, बजरंग नगर, साजीदेहड़ा, आरपीएस कॉलोनी, बंजारा कॉलोनी आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता भारत भूषण मिगलानी ने उक्त क्षेत्र के पेयजल उपभोक्ताओं से 9 अगस्त (शुक्रवार) को प्रातः काल की जलापूर्ति के समय ही आवष्यक मात्रा में पेयजल संग्रहण करने का अनुरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *