जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी का टोंक आगमन पर किया स्वागत

ram

 


बीसलपुर बांध का पानी टोरडी सागर में डालने की योजना एक माह में राज्य सरकार को भेजी जायेगी-कन्हैया लाल चौधरी
टोंक । राज्य सरकार के गठन के बाद चल रहे हनीमून पीरियड के दौरान राजस्थान सरकार के जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी रविवार को टोंक दौरे पर रहे। इस दौरान भाजपा नेताओं सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं राज्य कर्मचारी संगठनों द्वारा नेशनल हाई-वे पर जगह-जगह स्वागत सत्कार किया गया। इस मौके पर एक नीजि होटल पर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा एवं सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया के नेतृत्व में स्वागत किया गया। वहीं पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता के नेतृत्व में हाई-वें स्थित मेहता टॉयर संस्थान पर उन्हें गदा एवं तलवार भेंट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर कन्हैया लाल चौधरी ने प्रदेश नेतृत्व व टोंक जिले के आमजन को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब प्रदेश में भ्रष्टाचार खत्म करना उनकी प्रथम प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे दी है, उसका पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करूँगा। हर घर को जल मिले प्रधानमंत्री मोदी की यह महत्वाकांक्षी योजना हैं । इस योजना को पिछली सरकार ने पीछे धकेलने का काम किया था, जिसकी वजह से आमजन अपने आपको ठगा सा महसूस किया है। भाजपा पदाधिकारियों व टोंक की जनता का सिर झुकने नही दूँगा। आपने जो जिम्मेदारी मेरे को दी हैं, उसका परिणाम दो महीने में ही आपके सामने होगा। पिछली सरकार ने विकास कार्यों को रोकने का काम किया था। हमारी डबल इंजन की सरकार बनी है, सभी योजनाओं को क्रियान्वयन करेंगे। आने वाले समय में पानी की कोई कमी नही रहेगी। हमारा प्रयास रहेगा कि राजस्थान अग्रणी राज्य की श्रेणी में आये। इस अवसर पर मंत्री ने सभी से 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने एवं सभी को उस दिन अपने घरों पर दीपक जलाने का आहवान किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश चन्देल, गणेश माहुर, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री चंद्रवीर सिंह चौहान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मी जैन, जिला महामंत्री प्रभु बाडोलिया, विष्णु शर्मा, नीलिमा आमेरा, जिला उपाध्यक्ष बेनी प्रसाद जैन, हंसराज धाकड़, जिला मंत्री गणपत पहाडिय़ा, राजेश शर्मा, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सैनी उर्फ बबलू टैंकर, उप-प्रधान रामकेश मीना, ओमप्रकाश गुप्ता, महिला मोर्चा संयोजक अंजली गुप्ता, मीडिया प्रभारी कमलेश यादव, आई टी संयोजक लोकेश गुप्ता, रोहित जैन, सीमा गौतम, बलवंत मराठा, शंकर विजय, विकार खान, जिला परिषद सदस्य लवेश मीणा, दुर्गेश गुप्ता, विनायक जैन, ललित जगरवाल, बीना जैन छामुनिया, दीपक संगत, एड. विवेक संगत, एड. बाबूलाल गुनसारिया, शैलेन्द्र जैन, भगवान भंडारी, रामचन्द्र गुर्जर, रमेश गढ़वाल, अबूबकर नकवी, सईद बहीर, श्याम लाल जैन, गुड्डू खटीक, पूर्व प्रधान खेमराज मीणा, ओम पांडे, नफीस, मुकेश खादवाल, चरण सिंह चौधरी, हरीराम चौधरी, एड. निखिल गुप्ता, जय कुमार मनवानी, दयाराम चौधरी, हेमराज चौधरी, मनोज सैनी, पूर्व पार्षद हिम्मत सिंह, राजीव अग्रवाल, रोहित जैन, अनिल टिक्कीवाल, राहुल कुमावत, दीनदयाल गुप्ता, राजाराम चौधरी, सत्यनारायण गुर्जर, सत्यनारायण चौधरी, मुस्ताक चौधरी, सीताराम चौधरी, महेंद्र सिरोठा एवं बंटी कुमावत आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बीसलपुर बांध का पानी टोरडी सागर में डालने की वर्षो पुरानी मांग की रिपोर्ट बनाकर एक महीने मेें राज्य सरकार को वित्तीय स्वीकृति भेजी जायेगी तथा आगामी गर्मी के मौसम में पेयजल की कमी न हो इसकी भी योजना एक महीने में राज्य सरकार को भेजी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *