जयपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. महेश जोशी ने ईद-उल-अजहा (29 जून) के मौके पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद दी है।
डाॅ. जोशी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि ईद-उल-अजहा का यह पर्व हमें आपसी भाईचारे के साथ रहने, सच्चाई की राह पर चलने एवं त्याग करने की प्रेरणा देता है।
जलदाय मंत्री ने आह्वान किया कि हम सब ईद-उल-अजहा के इस मुबारक मौके पर प्रदेश में सामाजिक सौहार्द एवं भाईचारे को बनाए रखने का संकल्प लें।