जलदाय विभाग ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

ram

छीपाबड़ौद। पर्यावरण संरक्षण मुहिम के अंतर्गत कस्बें में बस स्टैंड स्थित खेल मैदान के समीप जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने शमशान परिसर में रविवार को पौधारोपण किया गया। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शमशान परिसर में एक दर्जन से अधिक छायादार पौधे लगाए गए हैं। गुप्ता ने कहा कि पेड़ पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है,पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। वही पृथ्वी की खूबसूरत बनाए रखने के लिए योगदान दे। उन्होंने कमचारियों व पर्यावरण प्रेमियों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की है। इस दौरान पूर्व सरपंच गजेंद्र जैन, बंटी वैष्णव, राजेंद्र योगी अध्यापक, लक्ष्मीनारायण शर्मा, राजूलाल बागडी, प्रवीण शर्मा, प्रद्युमन सिंह, भंवरलाल, संजय कुमार, परमानंद मालव, धन्नालाल, सत्यनारायण, ललित कुमार, रामस्वरूप, रामचंद्र सालवी, दुर्गालाल समेत जलदाय विभाग के अन्य कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *