बीकानेर। लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर धर्मेंद्र अग्रवाल ने बुधवार को गोलगप्पों की विशेष सजावट से मतदान का संदेश दिया। अग्रवाल समाज चेतना समिति प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल ने मतदान तिथि और मतदान करने की अपील आकृति गोल गप्पों से बनाई। साथ ही वहां मौजूद लोगों ने सी विजिल ऐप और जागरूकता से जुड़ी तख्तियां और बैनर हाथ में लेकर आमजन को मतदान का आह्वान किया। इस अवसर पर अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक मतदाता को मतदान करना चाहिए। इसके प्रति जागरूकता के सतत प्रयास हो रहे हैं। इसी श्रंखला में लगभग 1500 छोटे-बड़े गोलगप्पों के माध्यम से यह संदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि बीकानेर आगामी दिनों में उनके पास आने वाले ग्राहकों को भी मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। अग्रवाल ने गत विधानसभा चुनाव में भी मतदान का संदेश दिया था। उन्होंने इसे समाजिक सरोकार बताते हुए कहा कि जागरूकता की इस मुहीम से प्रत्येक व्यक्ति को जुड़ना होगा। तभी शत प्रतिशत मतदान का संकल्प पूर्ण हो सकेगा।
गोलगप्पों से दिया मतदान का संदेश लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर धर्मेंद्र अग्रवाल की अभिनव पहल
ram