चैरिटेबल स्कूल में मतदान जागरूकता कार्यक्रम, देश के लिए अवश्य करें मतदान- डॉ. अर्पिता गुप्ता

ram

बीकानेर । पवनपुरी साउथ स्थित ब्लू मून चैरिटेबल विद्यालय में 19 अप्रैल को जिले में होने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों व अभिभावकों को मतदान के प्रति जागरूक करना।
शाला प्रधानाचार्य डॉ.अर्पिता गुप्ता ने कहा सभी अपने मत के अधिकार को समझे व मतदान को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए अपने मत का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें| कार्यक्रम में नीति शर्मा ने युवाओं को मतदान प्रक्रिया समझाइ व ईवीएम, पैड इत्यादि की जानकारी दी । प्रिया भार्गव व अमनदीप ने मतदान परिचय पत्र व दस्तावेज की जानकारी दी। सेवानिवृत अनुपम बाला मल्होत्रा ने सभी को मतदान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम मे ज्योति खत्री,शकुंतला, लीलावती बिनावरा, हेमलता, कविता खत्री,प्रिया जैन ,चारु, विनायक, मारुती, माही, दमनदीप, आहना अरफा,रूपेश,नीतू, परमित समिष्ठा,राघव,हाफ़िज़,भवानी सिंह, हेमंत, अनिल सोनी, दिव्यांश,मुकेश,किशन लाल बिनवारा आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *