नुक्कड़ नाटक से दिया मतदान जागरूकता का संदेश

ram

अजमेर । जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती भारती दीक्षित एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजमेर शहर गजेंद्र सिंह राठौर के निर्देशन में पंचशील में लायंस क्लब की सहभागिता से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अजमेर उत्तर स्वीप प्रभारी मीना शर्मा, जिला यूथ आइकॉन रवि बंजारा , लायंस क्लब के राजेंद्र गांधी, आभा गांधी ने सभी उपस्थित जनों को लोकतंत्र के पर्व पर मतदान करने की अपील की । इस अवसर पर सेंट स्टीफन स्कूल के छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर मतदान करने के लिए जागरूक किया । प्राचार्य भारती तोलंबिया ने मतदान संदेश पढ़कर सुनाया । श्री महावीर पब्लिक स्कूल के बच्चो ने भी मतदान करने के संदेश लिखी तख्तियां लेकर नारे लगा रहे थे । सीमा शर्मा ने सभी से देश के नाम लोकतंत्र का पर्व, मतदान करेंगे, जरूर करेंगे नारे लगवाएं । इसके अलावा समस्त अजमेर शहर वासियों से यह अपील की है कि सभी लोग 26 अप्रैल 2024 को अपना वोट डालने के लिए अवश्य जाएं। सीएमएचओ ऑफिस से महेश बिहारी माथुर ने भी संबोधित किया । स्वीप प्रभारी श्रीमती मीना शर्मा द्वारा सभी मतदाताओं को यह विनम्र आग्रह किया गया कि अगर आपके पास वोटर आईडी कहीं मिस हो गया है तो आप भारत निर्वाचन आयोग से जारी 12 दस्तावेजों में से एक के माध्यम से अपना वोट कास्ट कर सकते हैं । सभी ने यह आश्वासन दिया कि वह 26 अप्रैल 2024 को स्वयं तो मतदान करेंगे ही और समस्त मतदाता जो उनके संपर्क में है उनसे वोट डलवाने का कार्य करेगी । एक वालंटियर के रूप में सुबह से लेकर शाम तक कार्य करेंगे। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की स्वीप टीम के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को आयोजित करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही जिसमें राकेश दिवेदी , सुरेश कुमार, शिवराज , रामलाल, ओमप्रकाश, भावना शर्मा, शिल्पा, अंजू, सुमन, शिवराज , दीपक , भानु प्रताप एवं समस्त महिला मतदाताओं की एवं समस्त स्वीप टीम की भागीदारी रही । स्वयं सेवी संस्था के लायन राजेंद्र गांधी द्वारा पूरे आयोजन कर्ताओ को बधाई दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *