आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मैच में भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से हो रही है। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के लिए ओपनिंग करने उथरे रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्ले से फ्लॉप रहे। दोनों ही बल्लेबाज जल्दी ही आउट होकर वापस लौट गए। जहां विराट ने 4 रन बनाए तो रोहित 13 रन बनाकर टीम को मंझधार में छोड़कर पवेलियन लौट गए। दोनों के आउट होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की।
भारत और पाकिस्तान मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली से सभी को काफी उम्मीदें थीं। दोनों बल्लेबाज टीम को मजबूती देंगे लेकिन हुआ इसके उल्ट, दोनों ही बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। फैंस अब सोशल मीडिया पर भड़ा निकाल रहे हैं।
इसके बाद सूर्याकुमार यादव (7), शिवम दुबे (3), हार्दिक पंड्या सात रन बनाकर आउट हो गए। वहीं रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। फिर अर्शदीप सिंह ने 3 बनाए लेकिन वो रन आउट हो गए, हालांकि, सिराज सात रन बनाकर नाबाद लौटे।
विराट कोहली-रोहित शर्मा सस्ते में निपटे, ट्विटर पर फैंस ने लिया आड़े हाथों
ram