छोटी खाटू में हजरत ख्वाजा नियाजुद्दीन बुखारी दरगाह में ग्रामीणों ने लिया झूले का आनन्द

ram

छोटीखाटू। तहसील में स्थित सूफी संत हजरत सय्यद ख्वाजा निजामुद्दीन बुखारी सोमवार रात्री में ग्रामीणों ने लगे झूले और दुकानों पर खरीदारी का आनन्द लिया। ग्रामीणों रात्री में झूले खाए और साथ ही लगी दुकानों से खरीदारी की और मौलाना द्वारा पेश किया गये कलमा को सुना। अकीदतमंदों ने दरगाह पहुंच कर जियारत की और साथ ही अमन चैन खुशहाली की दुआएं के की। उर्स के दौरान की जाने वाली रस्मे दरगाह वक्फ कमेटी की ओर से पूरी की गई। उर्स के दौरान दरगाह कमेटी के अलावा पुलिस प्रशासन ग्राम पंचायत व विभिन्न कमेटियों ने व्यवस्थाएं बनाने में सहयोग किया दरगाह परिसर में मिलाद शरीफ का प्रोग्राम रखा गया। जिसमे मौलाना सय्यद हातिम शाह सा. बिकानेर से मुफ्ती मो. शरीफ सा. अमजही लाडनूं से मुफ्ती युनुस सा. मिसबाही व अन्य आसपास के औलमाए किराम भी मौजूद रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनाब युनुस खान सा. (विधायक डीडवाना) जो किसी अन्य कारण वश उपस्थित नहीं हो पाए। फिर विधायक महोदय ने फोन से सभी जायरीनों को संबोधित किया और प्रदेश व देश के लिए अमन चैन की दुआएं की। बोल पाए फिराम के साथ दरगाह परिसर में नए वजूखाना भवन का शिलान्यासों युनुस खान सा की और गैर के कर कमलो से होना था, किन्तु कोई निजी कारण होने से नहीं पहुंच पाए। नए वजूखाने के भवन का शिलान्यास नरसिंह चारण (तहसीलदार) कल्याण सिंह (पूर्व सरपंच), गजराज बेताला (पूर्व सरपंच), रामनिवास आर आई., रामकिशोर टाक, सोहनलाल, हरिप्रसाद लोहिया व अन्य मेहमानों के हाथों से किया गया और पूर्व मंत्री व विधायक युनूस खान द्वारा अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। हातिम शाह सा ने दुआ कलाम पेश किया। इस मौके पर दरगाह कमेटी के मेम्बरान मौलाना हनीफ सी. अलाउदीन, सरवर कुरेशी, शरीफ शैरानी, युसुफ छीपा, रमजान, अबरार, कासिम, अफजल, जमील, सदीक लुहार, सलीम लुहार, कालूलुहार,शबीर मिरासी, अमीर कुरेशी, सरीफ, लुकमान शैरानी, हाजी अब्दुल्लाह अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *