फलौदी। जिला कलक्टर एच.एल अटल की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। जिसमे विभागवार योजनाओं व कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने व कार्यों की प्रभावी निगरानी रखने के निर्देश दिए।
क्षेत्र में तेज आंधी व बारिश से गिरे विद्युत पोल व तारों की रिपोर्ट लेते हुए जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग अधीक्षण अभियंता को शीघ्र समस्त पोल व तारों को दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि विभाग की 15 टीमें टूटे हुए पोल व तारों को दुरुस्त करते हुए सुचारू विद्युत आपूर्ति के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। विभाग द्वारा 1309 क्षतिग्रस्त पोल में 595 विद्युत पोल सही कर दिए गए तथा शेष को शीघ्र दुरुस्त करने के लिए टीम कार्यरत हैं। पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना, कुसुम योजना की समीक्षा करते हुए अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करवाने के निर्देश दिए। लंबित कृषि कनेक्शन व विद्युत कनेक्शन की रिपोर्ट लेते हुए शीघ्र जारी करने तथा अनावश्यक विद्युत कटौती नहीं करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीएमएचओ को आयुष्मान कार्ड में प्रगति लाने के लिए एएनएम को निर्धारित लक्ष्यों की प्रतिदिन प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में छाया,पानी,कूलर आदि की व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। मौसमी बीमारियों व ओपीडी आईपीडी की रिपोर्ट लेते हुए हिट वेव से बचाव की तैयारियों को भी पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्मी के मौसम में खुले में बिकने वाली सब्जियों व मिठाइयों के नियमित सैंपल करवाते हुए जांच करवाने के निर्देश दिए।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यों व कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए अधीक्षण अभियंता को प्रभावी तरीके से आमजन तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही अवैध पेयजल कनेक्शन हटाने में प्रगति लाने के लिए कहा। इसी प्रकार पशुपालन विभाग,शिक्षा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग,पंचायतीराज विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल के प्रकरणों का संतोषजनक निस्तारण करते हुए परिवादी को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार गर्ग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।



