जयपुर रेलवे में निकली वैकेंसी:15 अक्टूबर तक करें अप्लाई, 81,100 तक मिलेगी सैलरी

ram

रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के अच्छी खबर है। उत्तर पश्चिम रेलवे भर्ती से ने जयपुर रेलवे में वैकेंसी निकली है। जिसके तहत खेल कोटा में 54 पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवार 15 अक्टूबर तक रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcjapur.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 25 हजार 500 रुपए से लेकर 81 हजार 100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट और फिजिकल टेस्ट, स्पोर्ट्स अचीवमेंट की जांच और स्पोर्ट्स ट्रायल में परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा। फिर मेरिट के आधार पर फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी। हालांकि फाइनल पोस्टिंग से पहले उम्मीदवारों के डॉक्युमेंट वेरिफाई किए जाएंगे। पात्र उम्मीदवारों को ही पोस्टिंग मिल सकेगी।
आयु सीमा
01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। जबकि अधिकतम उम्र 25 वर्ष तय की गई है।
फीस
सामान्य और अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों से 500 रुपये फीस ली जाएगी जिसमें से 400 रुपये ट्रायल परीक्षण में उपस्थित होने पर वापस कर दिए जाएंगे।
एससी/एसटी/महिला अल्पसंख्यक और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा। यदि उम्मीदवार ट्रायल के लिए उपस्थित होते हैं तो उन्हें पूरी फीस वापस कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *