गाजीपुर। जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मंगलवार को एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि गाजीपुर नगर के बड़ापुरा निवासी इकराम अंसारी (28) और नूरुद्दीनपुरा निवासी नसीरुद्दीन उर्फ बाबू (55) मंगलवार की शाम स्नान करने के लिए चीतनाथ घाट पर थे। उसी समय गिरी बिजली की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। एक अन्य घटना में शादियाबाद थाना क्षेत्र के जौलहटा निवासी सूरज राजभर (10) और जमानिया क्षेत्र के तियरी गांव की रहने वाली दुर्गा देवी (48) की मंगलवार शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। जिला प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मृतकों के परिजन को सरकार की ओर से चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की कार्यवाही शुरू की जाएगी।