कुछ लड़कियां मेकअप के दौरान पहले प्राइमर वाला स्टेप भूल जाती है। लेकिन यह स्टेप आपके लिए बेहद जरूरी है। यदि आप चाहती हैं कि आपका मेकअप थोड़ा सा भी ना फैले, तो प्राइमर वाला स्टेप नहीं भूलना चाहिए। इसलिए प्राइमर अप्लाई करना नहीं भूलना चाहिए। महिलाओं को यह पता होता है कि प्राइमर क्या होता है, लेकिन इसको कैसे अप्लाई करना चाहिए, यह कई लड़कियों को नहीं पता होता है। प्राइमर को भी अपनी स्किन टोन के हिसाब से चूज किया जाता है।
बता दें कि प्राइमर फेस पर एक एक्स्ट्रा लेयर क्रीएट करने में सहायता करता है। प्राइमर आपकी त्वचा को स्मूथ करता है, जिससे कि आपका मेकअप एकदम स्मूथ बना रहे। यह लार्ज पोर्स को कवर करने के साथ फाइन लाइन्स को भरने में मदद करता है। तो आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बताने जा रहे हैं कि प्राइमर का इस्तेमाल क्यों और किस तरह से करना चाहिए।
स्किन टाइप के हिसाब से चुनें प्राइमर
जिस तरह से आप अन्य बॉडी प्रोडक्स लेने के दौरान स्किन टाइप का ध्यान रखती हैं, तो प्राइमर को भी स्किन टाइप के हिसाब से चुनना चाहिए। यदि आपकी स्किन रूखी या परतदार है, तो हाइड्रेटिंग प्राइमर चुनना चाहिए। यदि प्राइमर में हाइड्रेटिंग और रिप्लेनिश जैसे शब्द हैं, तो यह आपकी स्किन के लिए सही है। ऑयली स्किन के लिए मैटिफाइंग प्राइमर का उपयोग करें।
एक्ने-प्रोन या बहुत सेंसिटिव स्किन है, वॉटर बेस्ड प्राइमरों का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि सिलिकॉन बेस्ड प्राइमर आपके पोर्स को क्लॉग कर सकती है। हमेशा नरिशिंग इंग्रीडिएंट्स वाले प्राइमर को चुनना चाहिए। ऐसे प्राइमर को चुनें जो एजिंग स्किन के लिए एंटीऑक्सीडेंट्स रिच हो।



