नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अंतर्गत नर्सिंग ऑफिसर का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से था। जो उम्मीदवार नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, अब वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना फाइनल रिजल्ट देख सकते हैं। उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
इस दिन हुई थी परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती परीक्षा देशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। यह भर्ती परीक्षा 07 जुलाई, 2024 को आयोजित कराई गई थी। आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के तहत कुल 1,930 उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। लेकिन इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से अब केवल 1,893 सफल उम्मीदवारों का चयन बतौर नर्सिंग ऑफिसर के रूप में किया गया है। जबकि विशेष वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए 37 पद अभी भी रिक्त है, क्योंकि आयोग को इन पदों पर भर्ती के लिए कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिला।


