जयपुर। राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक चेतन पटेल के फसल खराबे से जुड़े सवाल पर मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की अनुपस्थिति को लेकर विपक्ष ने विरोध जताया। जवाब ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने दिया, जिस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और गोविंद सिंह डोटासरा ने आपत्ति जताई। स्पीकर वासुदेव देवनानी ने बार-बार टोकाटाकी पर नाराजगी जताते हुए अनुशासन बनाए रखने की चेतावनी दी।
विधानसभा में आज ‘राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2025’ पेश किया जाएगा। इस बिल में जबरन या धोखे से धर्मांतरण कराने पर 10 साल तक की सजा का प्रावधान है। इसके तहत यदि कोई व्यक्ति स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन करना चाहता है, तो उसे 60 दिन पहले जिला कलेक्टर को सूचना देनी होगी।बिल में लव जिहाद को लेकर भी सख्त प्रावधान किए गए हैं। अगर यह साबित होता है कि किसी ने धर्मांतरण के मकसद से शादी की है, तो वह विवाह रद्द कर दिया जाएगा और संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई होगी।विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मंत्री के जवाब को अधूरा बताते हुए विपक्ष ने हंगामा किया। स्पीकर ने स्पष्ट किया कि सदन में अनुशासन बनाए रखना आवश्यक है और अनावश्यक टोकाटाकी स्वीकार नहीं की जाएगी।