चित्तौड़गढ़। महिला अधिकारिता विभाग के अन्तर्गत कार्यरत साथिनों के साथ लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए मतदान हेतु जागरूकता फैलाने, प्रचार-प्रसार करने के लिए सभी साथिनों को अपनी ग्राम पंचायतों में मतदान करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश प्रदान किए गए। सभी साथिनों ने अपने हाथों पर मेहंदी से 26 अप्रैल लिखकर मतदान करने एवं आमजन को जागरूक करने की शपथ ली।
महिला अधिकारिता विभाग कार्यरत प्रचेता, पर्यवेक्षक एवं ग्राम साथिनों द्वारा मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत पर करवाया जा रहा है। आमजन को गुलाल लगाकर वोट देने हेतु मनुहार की जा रही है एवं महिलाओं के हाथों पर मेहंदी से 26 अप्रैल लिख उन्हें वोट देने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में सहायक निदेशक महिला अधिकारिता राकेश कुमार तंवर, पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता चैताली जैन, जिला समन्वयक समता भटनागर, केन्द्र प्रबंधक इंदिरा महिला भाक्ति केंद्र रुचिका त्रिपाठी, काउंसलर लक्ष्मी पालीवाल, संगीता सुथार, रंजना डाड मनीता सांखला, माया सालवी, नारायण कुमावत उपस्थित रहे।