मिलावट के खिलाफ अभियान के तहत अमानक श्रेणी का 16 हजार लीटर खाद्य तेल सीज

ram

जयपुर। प्रदेश में मिलावट के खिलाफ अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त इकबाल खान के नेतृत्व में सोमवार को जयपुर में सरना डूंगर स्थित एक फर्म पर कार्रवाई कर करीब 16 हजार लीटर खाद्य तेज सीज किया गया।

अतिरिक्त आयुक्त पकंज ओझा ने बताया कि फर्म एसएमवी सोल्वेक्स प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने लगभग 3 हजार 500 लीटर सरसों तेल और 12 हजार 400 लीटर मूंगफली तेल अमानक खाद्य श्रेणी का होने के संदेह के आधार पर सीज किया।

यहां ऑयल की रिपैकिंग की एनओसी भी मौके पर नहीं पाई गई और अन्य कई कमियां पाई गईं। एक ही परिसर में एक ही तेल की अलग—अलग ब्रांड के नाम से पैकिंग पाई गई। श्याम धेनु, कृष्णम, कार्तिक, एसएमवी गोल्ड आदि अनेक नामों से तेल पैक होता हुआ मिला। मौके पर अतिरिक्त आयुक्त के नेतृत्व में एफएसओ नरेंद्र शर्मा, पवन गुप्ता, रतन गोदारा, नरेश कार्यवाही में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *