जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र दौसा के तत्वाधान में

ram

एमएसएमई सुविधा शिविर का आयोजन

शिविर में लगभग 80 व्यक्तियों ने भाग लिया

दौसा- जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र दौसा के तत्वाधान में एमएसएमई सुविधा शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमे उद्यमियों को उद्योग विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओ के बारे में जानकारी दी गयी।

शिविर में मुख्यालय से आयी हुई शिविर प्रभारी अधिकारी शिल्पा गोखरू ने कहा कि दौसा में कार्य करने का अच्छा स्कॉप है। लोग अपने छोटे छोटे उद्योग एवं व्यापार को आगे बढा सकते है, सरकार द्वारा उद्योग विभाग के मार्फत कई योजनाए चलायी जा रही है जिनका लाभ उठाया जा सकता है।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक रवीश कुमार शर्मा ने कहा कि व्यक्ति अपनी सोच के और योग्यता अनुसार कोई भी छोटा या बडा कारोवार कर सकता है। उन्हांंेने कहा कि बढती बेरोजगारी का ईलाज केवल मात्र स्वरोजगार ही है। शिविर में सहायक निदेशक मेघराज मीना ने सभी संचालित योजनाओं जेसे मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, डॉ भीमराब अंबेडकर दलित उद्यम प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, रिप्स योजना, बुनकर उत्थान योजना आदि कि विस्तार से जानकारी दी।

शिविर संयोजक भगवान वर्मा ने बताया कि जो व्यक्ति ईमानदारी से काम करता है, नियत साफ रख कर काम करता है, वो व्यक्ति हर कार्य में सफल होता है। 6िाविर में उद्योग संघ के अध्यक्ष मनोहर लाल गुप्ता ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि सोच विचार करके अनुभव के आधार पर वरिष्ठजनो की सलाह लेकर काम करने वाले आदमी को सफलता अव6य मिलती है। बैंक से पैसा लेकर लौटाना चाहिए।

उन्होंने बताया कि 6िाविर में लगभग 80 व्यक्तियों ने भाग लिया मौके पर ही कई आवेदन पतर्् तैयार करवाये गये। शिविर में स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के फील्ड ऑफिसर पंकज, जिला उद्योग केन्द्र के उद्योग अधिकारी दिलकुश मीना, मनीषा मीना, अर्चना मीना, हेमचन्द्र शर्मा, अजय मीना, पवन सैन आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *