जमवारामगढ़. राजकीय महाविद्यालय जमवारामगढ़ में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिवेर विजय उपलक्ष में महाराणा प्रताप के कृतित्व और व्यक्तित्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय निरीक्षण के लिए आए ए डी जयपुर डॉ आलोक वास्तव ने भी विद्यार्थियों से वार्तालाप किया और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कैरियर से संबंधित जानकारी दी।साथ ही स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिनेश चंद मीणा ने की। कार्यक्रम के शुरू में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र प्रसाद मीणा ने स्वयंसेवकों को व विद्यार्थियों को माह पर्यंत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। पोषण माह के अंतर्गत दिनांक 18 सितंबर को मोटा अनाज की उपयोगिता और महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई कर श्रमदान किया।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय में किया श्रमदान
ram