उदयपुर 9 जुलाई। उज्ज्वला गैस सिलेण्ड़र सब्सिडी योजना में सभी उपभोक्ताओं को नियमानुसार गैस सिलेण्ड़र पर राज्य सरकार द्वारा अलग से सब्सिडी दी जा रही है। जिला रसद अधिकारी गीतेश श्री मालवीया ने बताया कि सब्सिडी प्राप्त करने हेतु उज्ज्वला योजना में शामिल उपभोक्ताओं को जनाधार से गैस कनेक्शन की सीडिंग करवानी आवश्यक है। इसके लिए उपभोक्ता ई-मित्र, गैस एजेन्सी या नजदीकी राशन डीलर से सीडिंग करवाकर योजना का लाभ ले सकते है।
उज्ज्वला गैस सिलेण्ड़र सब्सिडी योजना : उपभोक्ताओं को जनाधार से गैस कनेक्शन की सीडिंग करवाना जरूरी
ram


