टोंक। पुलिस थाना कोतवाली क्षैत्र में चोरी की मोटर साईकिल खरीदने वाले दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक टोंक सरिता सिंह, वृत्ताधिकारी टोंक राजेश विद्यार्थी के सुपरविजन में कोतवाली थानाधिकारी भंवरलाल के नेतृत्व में हैड कांनि. कजोड़, खुशीराम, कांनि. ओमप्रकाश, कमलेश, महिला कांनि. श्रीमति राजबाला, श्रीमति राजन्ती द्वारा कोतवाली थाना क्षैत्र में हो रही मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान चोरी की मोटरसाईकिल खरीदने वाले आरोपी जोहेब उर्फ भुरा उर्फ बन्दर पुत्र रशीद (20) साल निवासी गेन्दी की चौकी कसाईयों का मौहल्ला कालीपलटन टोंक हाल सड़वा मोड़ जयपुर थाना गलता गेट जयपुर एवं अब्दुल कादिर उर्फ मोहित पुत्र मो. सलीम अन्सारी (24) साल निवासी दीवानजी का कुआ कालीपलटन टोंक हाल किरायेदार हाउसिंग बोर्ड सेक्टर नं. 3 थाना पुरानी टोंक को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की है। कोतवाली थानाधिकारी भंवरलाल वैष्णव ने बताया कि 12 मार्च को पीडि़त राकेश कुमार पुत्र मोतीलाल कोली निवासी कुम्हारों की चौकी नोशे मियाँ का पुल टोंक ने कोतवाली में उपस्थित होकर मामला दर्ज कराया कि 2 फरवरी को रात्रि 8 बजे अपनी मोटर साईकल को लेकर धन्ना तलाई खाना खाने गया था, मोटर साईकिल को खड़ी कर खाना खाने चला गया, आधे घण्टे बाद वापस आया तो मोटर साईकिल नही मिली, पीडि़त द्वारा दी गई रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जाँच हैड कांनि. कजोड़मल के जिम्मे सौंपी गई । पुलिस टीम द्वारा 13 मार्च को चोरी की मोटर साईकिल खरीदने के आरोप में उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
चोरी की मोटर साईकिल खरीदने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
ram