धौलपुर। साइबर सेल की मदद से कोतवाली पुलिस ने 20 हजार रुपए के इनामी के साथ उसके साथी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी ग्वालियर मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। आरोपियों पर स्टेशन के पास रहने वाली एक महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर नकदी और आभूषण चुराकर ले जाने का मामला दर्ज है।
आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत ने बताया कि 24 मार्च को स्टेशन के पास एक मकान में रहने वाली महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि दो युवक महिला के मकान में घुसे। जहां उसे चाय में नशीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद दोनों आरोपी महिला के बेहोश होने पर नकदी और सोने चांदी के आभूषण चुराकर ले गए। उन्होंने बताया कि मामले में एक आरोपी राहुल गुप्ता को चिह्नित कर उस पर 20 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था। साइबर सेल के कॉन्स्टेबल हरवेन्द्र सिंह की सूचना पर रेल चौकी प्रभारी जगदीश चंद्र एएसआई ने गुलाब बाग चौराहे से इनामी बदमाश राहुल गुप्ता (38) पुत्र कैलाश चंद निवासी ग्वालियर और उसके साथी बंटी नामदेव (45) पुत्र विष्णु नामदेव को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जिनसे घटना में शामिल दूसरे लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

महिला के साथ लूट करने के दो अरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 20 हजार का इनाम
ram