नई दिल्ली। गर्मियों में अक्सर स्किन संबंधी समस्याएं होना आम बात है। वहीं बची हुई कसर धूल-मिट्टी, प्रदूषण और पसीना पूरी कर देता है। ऐसे में लोगों को स्किन पर पिगमेंटेशन और कालापन जैसी अन्य कई समस्याएं हो जाती हैं। आमतौर पर इन समस्याओं से बचाव के लिए लोग बाजार में मिलने वाली महंगी और केमिकल युक्त क्रीमों का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में सवाल यह है कि क्या स्किन टोन सुधारने और झाइयों को कम करने वाले ये स्किन केयर प्रोडक्ट्स स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं या नहीं। ऐसे में एक्सपर्ट भी केमिकल युक्त क्रीम का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है। उन्होंने मार्केट में मिलने वाली केमिकल युक्त क्रीम के स्किन पर होने वाले असर के बारे में भी बताया है। बता दें कि आप स्किन को ग्लोइंग बनाने और झाइयों को कम करने वाले नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्रीम का इस्तेमाल सही या गलत
ब्यूटी एक्सपर्ट की मानें, तो लोगों को केमिकल युक्त क्रीमों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। एक्सपर्ट में पिगमेंटेशन को कम और स्किन के कॉम्प्लेक्शन में सुधार करने वाली क्रीमों की तुलना ‘तेजाब’ से की है। जिस तरह से तेजाब स्किन के लिए हानिकारक होता है, इसकी एक बूंद भी स्किन को डैमेज कर सकती है। ऐसे में पिगमेंट से छुटकारा दिलाने वाली क्रीम असल में हमारी त्वचा को जलाने का काम करती है।
घरेलू नुस्खे अपनाएं
फेस पर बेसन लगाना काफी फायदेमंद हो सकता है। बेसन में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और इसको अपने फेस पर अप्लाई करें। इससे त्वचा में निखार आता है और स्किन को कई फायदे हो सकते हैं।
इसके अलावा आप पके हुए चावल में दूध मिलाकर फेस पर अप्लाई करें। इससे पिगमेंटेशन कम होती है और त्वचा को भी फायदा मिलता है।
आप फेस पर दही भी लगा सकती हैं, इससे आपकी त्वचा को ठंडक मिलती है और फेस पर भी निखार आता है।