किशनगढ़. अजमेर के किशनगढ़ में गुरुवार रात 11 बजे गौ तस्करी के संदेह को लेकर तनाव हो गया। गोरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने 5 ट्रकों को रोक लिया। ट्रक चालकों के साथ मारपीट कर दी। चार लोगों को चोट आई हैं। सूचना मिल ते ही गांधीनगर पुलिस पहुंची और हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को वहां से खदेड़ा। भीड़ ने वाहनों में भी तोड़फोड़ की। ट्रक चालकों का कहना था कि परबतसर के पास से भकरी मेले से पशु लाए हैं। इंदौर ले जा रहे थे, लेकिन उनकी बात सुने बगैर भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने ट्रकों को सुरक्षित खड़ा करवा चार गंभीर घायल ट्रक चालकों को उपचार के लिए राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल में भर्ती कराया है। ट्रक चालक चूरू जिले के तारानगर निवासी किशनलाल, नागौर निवासी ओमप्रकाश जाट पुत्र सोहनराम जाट, खेड़ी निवासी विक्रम पुत्र पूनमचंद लोहार और नागौर निवासी अर्जुन नायक पुत्र सोनाराम घायल हुए हैं। सीओ सिटी मनीष शर्मा ने बताया- ‘बीती रात जयपुर किशनगढ़ हाईवे पर कुछ ट्रक पशु भरकर मकराना चौराहे से गुजर रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर गोरक्षा दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ट्रक रुकवा लिए। गौ तस्करी का अंदेशा होने पर मौके पर भीड़ जुट गई।
कुछ लोगों ने ट्रकों में तोड़फोड़ भी की। सूचना मिलने पर मैं गांधीनगर पुलिस के साथ पहुंचा। वहां पर स्थिति तनावपूर्ण थी। भीड़ को देखते हुए मदनगंज और शहर थानों से भी फोर्स बुलाई गई। भड़के लोगों को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। हालात संभालते हुए ट्रक चालकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।’ उन्होंने बताया कि चार ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनका मेडिकल कराया गया। इन्हीं के एक साथी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें उनके साथ बुरी तरह से मारपीट करने का हवाला दिया गया है। पुलिस ने रात में ही चार संदिग्धों को पकड़ लिया था। ट्रक चालकों की सेहत में थोड़ा सुधार होते ही मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी।
ट्रक चालकों के कागज की हो रही जांच
फिलहाल पुलिस ने पांचों ट्रक गांधीनगर पुलिस थाने में खड़े कराए हैं। रात करीब 12 बजे हाईवे पर ट्रैफिक फिर से शुरू हो गया। पुलिस ट्रक चालकों से लिए गए कागजातों की जांच कर रही है। पकड़े गए चारों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।